बिछीवाड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सब्जी के खाली केरेटो की आड़ में बिना नंबर ट्रक से 8 लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ी, एक आरोपी गिरफ्तार

डूंगरपुर। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को बिछीवाड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सब्जियों के खाली केरेटो की आड़ में हो रहे अवैध शराब की 90 पेटी व आरोपी को पकड़ा।
एसएचओ इंद्रजीत परमार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव की ओर से जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बिछीवाड़ा पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार एक बिना नंबरी आयशर ट्रक में सब्जियों के खाली केरेटो की अवैध अंग्रेजी शराब गुजरात तस्करी के के लिए ले जा रहा है। जिस पर थानाधिकारी बिछीवाड़ा मय जाब्ता की ओर से मुखबिर की सूचना अनुसार एनएच 8 रोड रतनपुर चौकी के सामने हाइवे से गुजरने वाले चेकिंग शुरू की गई। इस दौरान बिना नंबरी आयशर ट्रक ब्लू रंग का वाहन चालक प्रकाश पुत्र विष्णु सुथार उम्र 22 निवासी धूणी थाना फतेसागर लेकर आया। पूछताछ करने पर बताया कि वाहन में सब्जियों के खाली कैरेट भरे होना बताया ।जिस पर पुलिस की ओर से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछने पर एवं तलाशी लेने पर सब्जियों के खाली केरेटो के नीचे लगभग 8 लाख रुपए की 90 पेटी अवैध शराब पायी गई। जिस पर पुलिस ने वाहन को जब्त कर तस्कर को गिरफ्तार किया गया। जिला पुलिस की ओर से विगत 10 माह में कुल 480 प्रकरण दर्ज कर अनुमानित 7.88 करोड़ रुपये की अवैध शराब तथा 21 बड़े ट्रक, 40 कारे,4 मोटरसाइकिल,1 पिकअप,3 स्कूटी जप्त कर 638 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। कार्रवाई के दौरान एसएचओ इंद्रजीत परमार, हैड कानि गोविंद लाल,कानि जितेंद्र आहारी, लोकेंद्र सिंह, विनोद कुमार, राजेश कुमार, राकेश और संदीप मौजूद थे।