सर्व हिन्दू समाज सेवा मंडल ने वितरित किया काढ़ा

सर्व हिन्दू समाज सेवा मंडल के तत्वावधान में कोरोना महामारी के चलते 28 मार्च से लगातार 15 मई तक भोजन के पैकेट वितरण किए एवं पूरे कुचामन शहर में हैंड सैनिटाइजर, मास्क और काढ़ा वितरण किया जाने का संकल्प लिया। इसी क्रम में सोमवार को अम्बेडकर बस्ती में गिलोय का काढ़ा बनाकर वितरित किया गया। इस दौरान 500 लोगो को काढ़ा वितरण किया गया। काढ़े में तुलसी के पत्ते, नीम गिलोय, काली मिर्च, अदरक, गुड़, दालचीनी, लौंग आदि मिश्रित है। इसी के साथ सावधानी रखने योग्य बातो के पम्पलेट भी वितरण किये गए। मंडल के कमल किशोर गोयर ओर दिनेश स्वामी ने बताया कि कोरोना महामारी का अभी तक कोई भी दवाई नही आई है और पूरी दुनिया इस महामारी के प्रकोप से परेशान हैं इसके चलते सावधानी ही उपचार है और काढ़े से इम्युनिटी पावर बढ़ता है।
मंडल के योगेश शर्मा ने लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि इस कोरोना महामारी के चलते हर एक घंटे में साबुन से कम से कम 20 सेकंड तक हाथ साफ करे एवम हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करते रहे। मंडल के रामेश्वर किरोड़ीवाल ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर बेवजह जाने से बचे एवं अतिआवश्यक होने पर मास्क लगा कर जाए और ज्यादा उपयोग में आने वाली वस्तु जैसे दरवाजे का हैंडल आदि को छूने से बचे। मंच के तरुण सोनी ने बताया कि हमे भारत से कोरोना महामारी का अंत करना है इसलिए सोशल डिस्टेंस की पालना करे एवं आपके आसपास कोई भी व्यक्ति किसी अन्य स्थल से आया हो तो तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को देवे तभी देश जीतेगा कोरोना हारेगा।
इस दौरान पवन अग्रवाल, हेमंत सैन, अशोक राणा, सुनील मोहनपुरिया, मुकेश मोहनपुरिया, राजू सोनी, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।