शेड्यूल के अनुसार ही दुकानदार खोलें अपनी दुकान अन्यथा होगी कड़ी कार्यवाही

शेड्यूल के अनुसार ही दुकानदार खोलें अपनी दुकान अन्यथा होगी कड़ी कार्यवाही

खबर यूपी के अमेठी से है जहां लॉक डाउन 5 में जिला प्रशासन ने छूट देते हुए कुछ शेड्यूल निर्धारित करते हुए व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति दी थी साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी हिदायत दी थी लेकिन अमेठी कस्बे के कुछ स्थाई दुकानदारों द्वारा शेड्यूल का पालन न कर प्रतिष्ठान रोज खोले जा रहे थे।

शेड्यूल का सत्यापन करने बाज़ार में निकले एसडीएम व कोतवाली प्रभारी की संयुक्त टीम ने शेड्यूल के विपरीत दुकान खोलने वालों को कड़ी हिदायत देते हुए आगे शेड्यूल के अनुसार ही दुकान खोलने को कहा। ऐसा न करने पर दुकान को अग्रिम आदेश तक सीज कर लॉक डाउन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।