थाने के 5 पुुुलिस वाले निकले पाजटिव, ना साथी पुुुलिस   वाले  हुुुए कोरेंटाईन और ना थाना हुआ हॉट स्पॉट!

बहराइच में 87 तक पहुंचा�कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा।

बहराइच: कोरोना महामारी के बीच बहराइच के पुलिस विभाग से एक बड़ी लापरवाही की तस्वीर सामने आई है।

मामला थाना फखरपुर का है। जहाँ पर तैनात अब तक 2 दरोगा सहित 5 पुलिस कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पाजटिव आ चुकी है,जबकि अभी तमाम की रिपोर्ट आनी बाकी है। उसके बावजूद लापरवाही की हद तो देखिये की न तो थाने के अन्य पुलिस कर्मियों को कोरेंनटाईन किया गया। और ना ही थाना फखरपुर को हॉट स्पॉट बनाया गया।

कहीं न कहीं इतनी बड़ी लापरवाही से इलाके में संक्रमण फैलने की बड़ी आशंका से इंकार नही किया जा सकता।

क्या है गाईड लाईन

कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार जिस भी इलाके में एक भी कोरोना पाजटिव केस सामने आएगा, उस क्षेत्र की 250 मीटर परिधि को लॉक कर हॉट स्पॉट एरिया तत्काल घोषित किया जाएगा।

इसके अलावा संपर्क में आये सभी लोगों को आस पास क्षेत्र में संक्रमण फैलने से रोकने के लिये तत्काल सभी को 21 दिन के लिये कोरेंनटाईन किये जाने का शख़्त प्राविधान है। जब तक जांच रिपोर्ट निगेटिव ना आ जाये तब तक कार्यस्थल से दूर ही रहने का आदेश है।

फिर भी बहराइच के थाना फखरपुर में तैनात पुलिस कर्मियों में लगातार कोरोनो पाजटिव मरीजों के मिलने का आंकड़ा बड़ी तेजी से बढ़ रहा है।�

ना तो थाना हॉट स्पॉट जोन बना और ना ही थाने के अन्य पुलिस कर्मी कोरेंटाईन किये गए।


इस मामले में CO कैसरगंज जंग बहादुर यादव ने भी गाईड लाइन के बारे में बताया कि जिस इलाके में एक भी केस सामने आता है, वहाँ का 250 मीटर एरिया तत्काल हॉट स्पॉट घोषित हो जाता है।

वहीं जब थाना फखरपुर को हॉट स्पॉट जोन न करना, व थाने के �अन्य पुलिस कर्मियों को कोरेनटाईन न किये जाने पर कहा कि,मामला गंभीर है, तत्काल संज्ञान में लेकर आवश्यक करवाही की जायेगी,
वहीं थाना फखरपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि थाना फखरपुर में तकरीबन 65 से 70 लोगों का स्टाफ है, �हर तरह की सावधानी बरती जा रही है। वहीं हाटस्पॉट और कोरेंटाईन आदि के बारे में उच्चाधिकारियों का जैसा निर्देश होगा वैसा किया जाएगा।