माहेश्वरी युवा संगठन ने गौ सेवा के साथ मनायी महेश नवमी

*सेवा त्याग व सदाचार से ओतप्रोत माहेश्वरी समाज के 5153 वे वंशोत्पत्ति दिवस महेश नवमी पर्व पर माहेश्वरी युवा संघठन ने ली मूक प्राणियो की सुध*

*लॉकडाउन की पालना करते हुए महेश नवमी धूम धाम से मनाई गयी.*

कोरोना वायरस से बचाव हेतू चल रहे लॉक डाउन के दौरानक माहेश्वरी समाज अपना 5153 वां माहेश्वरी वंशोत्पति दिवस महेश नवमी मनाई।

इस दौरान कुचामन गौशाला बीड में माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा विनीत झंवर की स्मृति में श्याम सुन्दर सुरेश झंवर द्वारा गौशाला और सांडशाला में 3000 किलो सब्जी दी गई।

इस दौरान माहेश्वरी युवा संघठन अध्यक्ष सुमित सोमानी,सचिव अंकित सारडा,कोषाध्यक्ष पवन गट्टानी,रवि गट्टानी,राघव सारडा,पीयूष राठी उपस्थित रहे।

राघव् सारडा
मीडिया कॉर्डिनेटर