कुमावत समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न

अनलॉक 1 के पहले दिन आज कुमावत समाज नावां के द्वारा लॉक डाउन के बाद पूरे भारत में पहला 35 जोड़ों का 14वां सामूहिक विवाह सम्मेलन आज गंगादशमी के दिन 7-7 जोड़ों का पांच स्थान पर एकसाथ सफलतापूर्वक सम्पन्न हुवा। समाज द्वारा इस 14वें सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान सेनेटाइजर, मास्क, सोसियल डिस्टेनसिंग व निर्धारित 48 व्यक्तियों की संख्या सहित सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पूर्णरूप से पालन किया गया । हर साल रामनवमी के दिन होने वाला ये सामूहिक विवाह सम्मेलन इस बार लॉक डाउन के चलते नही हो पाया था जो आज अनलॉक 1 के दिन सम्पन्न हुआ।