टीचर असोसिएसन ब्लॉक शाखा नगरी मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

नगरी
छत्तीशगढ़ टीचर्स असोसिएसन ब्लॉक शाखा नगरी ने माननीय मुख्यमंत्री छ.ग. शासन के नाम से कर्मचारियों को पूरे वर्ष भर में एक बार मिलने वाली वार्षिक वेतन वृद्धि को रोक लगाने वाले आदेश को कर्मचारियों को हतोत्साहित करने वाला तथा कर्मचारी विरोधी आदेश करार करते हुए उक्त आदेश को तत्काल वापस लेने हेतु नायब तहसीलदार श्री एन.एल.साहू नगरी के हाथों ज्ञापन सौंपा।

टीचर्स असोसिएसन ब्लॉक नगरी के अध्यक्ष शैलेन्द्र कौशल,सचिव टीकम सिन्हा,कोषाध्यक्ष तोमल साहू एवम मीडिया प्रभारी कैलाश सोन ने बताया कि कोरोना महामारी में आज पूरा देश जूझ रहा है जिसे देखते हुए सभी कर्मचारियों ने स्वैक्षिक 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किये है। चूंकि वर्तमान में सरकार द्वारा निम्नवर्गीय और लोगों को राहत देने का तथा ऊँचे व्यापार उद्योग चलाने वालों को राहत पैकेज का ऐलान किया है।इन सबके बीच सरकार द्वारा कर्मचारियों को किसी भी प्रकार का राहत न देकर उल्टा वार्षिक वेतन वृद्धि रोकने का फरमान जारी कर दिया है।आज देशव्यापी लॉकडाउन के चलते दैनिक जरूरत के समान का मूल्य आसमान छू रहे है ऐसे में कर्मचारी वर्ग के लोगो को इस मंहगाई के दौर में अपने परिवार का परवरिस करना अपने आप मे एक चुनौती है।

ज्ञात हो कि लॉकडाउन के समय टीचर्स असोसिएसन नगरी ने अपने एक-एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में लगभग 12 लाख रुपये जमा कराये थे तथा गरीब तबके के लोगो के लिए राशन वितरित किया गया था।

संघ की ओर से तिरथराज अटल जिला उपाध्यक्ष,गिरधारी साहू,महेश कोषरे,पुष्पेंद्र साहू,डागेन्द्र देवांगन,प्रफुल्ल सिंहसार,श्रीमती बी यदु जिला महिला प्रभारी,श्रीमती सावित्री साहू,श्रीमती निशा साहू,सर्वसंकुल अध्यक्षगण पवन साहू ,नरेश कौशल ,दिनेश चेलक ,यसवंत साहू ,ओमप्रकाश देव ,मोहित साहू ,बसन्त साहू ,पवन देवांगन ,दिनेश ताम्रकार ,टिकेश साहू , मिलाप देवांगन, कश्यप जी, लक्ष्मीनाथ नेताम,देवेंद्र साहू ,कृष्ण कुमार मंडावी ,रेखराम साहू ,पूनम चंद ठाकुर ,खिलेश्वर साहू ,वासुदेव यादव ,हेमंत ठाकुर ,संतोष कुंजाम ,श्रवण देवांगन ,आधार सिंह ध्रुव शिवकुमार साहू,रतिराम मरकाम ,महेश सोरी समेत अन्य पदाधिकारियों ने सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए कर्मचारियों के हित को देखते हुए तत्काल फैसले को वापस लेने का मांग की है..