अरब सागर क्षेत्र में बन रहा है कम दवाब का क्षेत्र - तूफान का बन रहा है खतरा 

मौसम विभाग के अनुसार एक कम दवाब का क्षेत्र अरब सागर में बन रहा है जो 3 जून 2020 तक दक्षिणी गुजरात ओर उत्तरी महाराष्ट्र के समुद्री तट से टकरा सकता है । मौसम विभाग ने इस बीच समुद्र में मछुवारों न जाने की सलाह दी है । महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय क्षेत्रों मे 2 जून से भारी बारिश का अनुमान है ।