महावीर इंटरनेशनल ने किया कोरोना कर्मवीरो का सम्मान

कोरोना महामारी के काल में पिछ्ले 2 माह से भी अधिक समय से चल रहे लॉक डाउन में महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी के द्वारा लगातार विभिन्न प्रकार से सेवा कार्य निरंतर किये जा रहे हैं इसी क्रम में आज दिनांक 31 मई को महावीर इंटरनेशनल कुचामन सिटी द्वारा कुचामन क्षेत्र में इस महामारी में दिन रात निर्बाध रूप से सेवा दे रहे कोरोना कर्मवीरों का सम्मान किया गया।

श्री दिगंबर जैन माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हुए इस समारोह में कुचामन क्षेत्र के सभी कर्मवीरों पुलिस प्रशासन नगरपालिका कुचामन के समस्त कर्मचारी क्षेत्र के समस्त पत्रकारों चिकित्साकर्मियों आदि का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर मंच पर कुचामन नगरपालिका अध्यक्ष व कुचामन थानाधिकारी भी उपस्तिथ रहे कार्यक्रम में मंच संचालन बरखा रानी पाटनी ने किया। इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल परिवार के जोन सचिव सुभाष पहाड़िया, अध्यक्ष कैलाश पांड्या, युवा केन्द्र अध्यक्ष आनन्द सेठी, वीरा अध्यक्ष सुनीता गंगवाल, कमल दादा पहाड़िया, जय कुमार काला जिलिया, संतोष पहाड़िया, महेश जोशी, अशोक अजमेरा, नरेश झांझरी, प्रदीप-पंकज काला, महावीर पांड्या, प्रवीण डोसी, कार्तिक स्नेही, पारस पहाड़िया, मनीष अजमेरा, सरोज पाटनी, शारदा वर्मा, तेज कुमार बड़जात्या, गौरव गंगवाल, विकास पाटौदी, कमल गौड़, नरेंद्र पहाड़िया उपस्थित रहे।