जनता को झटका देने की तैयारी में रेलवे

लॉकडाउन के ढाई महीने में रेलवे फाइनेंशियल क्राइसेस से निपटने को घाटे की रेलगाड़ियां बंद करने के साथ खर्च घटाने को तर जीह दे रहा है। देश भर के कम यात्रियों वाले स्टेशनों का स्टॉपेज खत्म करने के अलावा घाटे वाली पैसेंजर व एक्सप्रेस के अलावा सुपरफास्ट रेलगाड़ियों तक को बंद किया जा रहा है।
रेलवे बोर्ड का ऐसा आदेश कि 40% occupancy के आसपास की सभी ट्रेनों को केन्सिल कर रहे हैं तथा जिस स्टेशन से प्रत्येक गाड़ी में 25 से ज्यादा टिकट बिकती हों वही गाडी रूकेगी ऐसी स्पेशल ट्रेनें चलाने का आदेश है जिस किसी भी गाड़ी में किसी स्टेशन में 25 से कम टिकट बिकती है उसका ठहराव उठा लिया जायेगा।