मोर परिवार ने शादी में दी अनोखी भेट, समाजसेवा का उदाहरण किया प्रस्तुत

अनुकरणीय विवाह-अभिनंदनीय उपहार
निश्चित ही कोरोना की वजह से अनेक परिवर्तन होंगे, सुखद और दिलचस्प बात यह है कि समर्थ लोग इस विषम परिस्थिति में प्रेरणाजन्य कदम उठा रहे हैं जो निश्चित ही मानव एवं मानवता के उत्कृष्ट उदाहरण बनकर इस आपदा को भी अच्छी सीख देने वाला अध्यापक बना सकता है । लायंस क्लब कुचामन सिटी के अध्यक्ष लॉयन सुभाष रांवका ने जानकारी दी कि कल कुचामन लायंस क्लब के संस्थापक सदस्य एवं नगर के प्रतिष्ठित किराणा व्यवसायी लॉयन गिरधर गोपाल मोर ने जिन्हें नगर के लोग बोहराजी के नाम से भी जानते हैं, उन्होंने अपनी सुपोत्री सौ. का. मानसी का विवाह कोरोना लॉकडाउन के समस्त नियमों का पालन करते हुये अत्यंत ही सादगी पूर्वक रूप से किया जो निश्चित ही सभी के लिए अनुकरणीय रही । इस अवसर पर लायंस क्लब के संक्षिप्त शिष्टमंडल ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया एवं क्लब अध्यक्ष लॉयन सुभाष रांवका एवं लॉयन डॉ. वी.के. गुप्ता ने जी.जी. मोर को राजकीय चिकित्सालय में एक कंप्यूटराईज आधुनिक ई.सी.जी. मशीन की अत्यंत आवश्यकता बताई एवं उनके परिवारिक मांगलिक आयोजन की खुशी में मशीन देने का अनुरोध किया । क्लब के इस आग्रह को जी.जी. मोर ने तत्काल स्वीकार कर एक आदर्श प्रस्तुत किया जिसकी सर्वज प्रशंसा हो रही है । सच्च है शादी-विवाह जैसे आयोजनों पर बढ़ते फिजूल खर्ची को रोककर हर सक्षम व्यक्ति इस प्रकार दान देकर पीड़ित मानव की सेवा करने लगे तो निश्चित ही समाज कल्याण में एक बड़ी उपलब्धि रहेगी । क्लब सचिव लॉयन आशीष मंत्री ने बताया कि इस अवसर पर लॉयन सुभाष रांवका, लॉयन बाबुलाल मानधनीयां, लॉयन श्यामसुंदर मंत्री, लॉयन डॉ. वी.के. गुप्ता, लॉयन श्याम सुंदर सैनी, लॉयन गोपाल बंसल, लॉयन चेतन खालड़का, लॉयन मनोज शेखराजका, लॉयन मनीष बंसल,समाजसेवी राजकुमार बंसलने क्लब की ओर से वर-वधू को आशीर्वाद दिया ।