30 जून तक बढ़ाई लोकडॉउन की सीमा - कई जगह मिलेगी राहत

भारत मे लोकडॉउन की सीमा अब 30 जून तक कर दी है ।
नई गाईड लाइन के अनुसार अब इसका नाम अनलॉक 1.0 किया है ।
कंटेंटमेंट जोन के बाहर कई छूट चरणबद्ध दी है ।
यह लोकडॉउन 1जून से 30 जून तक का है ।
8 जून के बाद धार्मिक स्थल , रेस्तरां आदि कुछ शर्तों के साथ खोले जाएंगे ।
फेज 2 में स्कुल कॉलेज खोलने , कोचिंग संस्थान सम्बन्धी का फैसला राज्य सरकारें करेगी ।
फेज 3 में अंतरास्ट्रीय उड़ानो के सम्बंध में , मेट्रो रेल , स्विमिंग पुल , सिनेमा हाल के सम्बंध में ओर सभा स्थल आदि पर फैसले होंगे इन पर आंकलन होने के बाद ही निर्णय लिए जाएंगे ।
अब रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा ।
अब राज्य सरकारें पर लोकडॉउन 5.0 का अधिक दारोमदार रहेगा ।
अब एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए पास की आवश्यकता नही होगी ।

सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाना जरूरी ।

सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना जरूरी ।

लोकडॉउन 5.0 की गाईड लाईन को फॉलो करना होगा और आगे केंद्र तथा राज्य सरकार के मार्गनिर्देशन मिलेंगे उन्हें भी फॉलो करना रहेगा ।