30 जून तक बढ़ा लॉक डाउन

एक महीने के लिए और बढ़ा लॉकडाउन ,

लॉकडाउन खोलने की दिशा में पहला चरण. सरकार ने 1 से 30 जून तक के लिए गाइडलाइन जारी की. 8 जून के बाद रेस्तराँ, धार्मिक स्थल खोले जाएँगे. स्कूल-कॉलेज खोलने का फ़ैसला फ़ेज़-2 में राज्य सरकारें करेंगी. फ़ेज़ 3 में अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें, सभा-समारोह करने पर फ़ैसला होगा.

लॉकडाउन_5 फ़ेज़ वन के बड़े फ़ैसले

होटल-रेस्ट्रॉ-शॉपिंग मॉल 8 जून से खुलेंगे

धार्मिंक स्थलों को शर्तों के साथ खोलने की छूट

एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिये अब पूरी तरह छूट

रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ़्यू

कुछ शर्तों के साथ 8 जून से धार्मिक स्थल खोले जा सकेंगे

ज्यादातर चीजें तय करेंगी राज्य सरकारें

लाक डाउन 5 का अधिकतम दारोमदार राज्य सरकारों पर