1 जून से लाक डाउन 5 लगेगा या नहीं, यह हो सकते हैं नए नियम, इस राज्य के मुख्यमंत्री ने इतना दिन और लाक डॉउन बढ़ाने का किया ऐलान

1 जून से लाक डाउन 5 लगेगा या नहीं, यह हो सकते हैं नए नियम, इस राज्य के मुख्यमंत्री ने इतना दिन और लाक डॉउन बढ़ाने का किया ऐलान

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

कोरोना वारयस के संक्रमण को फैलने से रोकने लिए देशभर में लॉकडाउन लगाया गया है। 31 मई को लॉकडाउन 4 पूरा हो रहा है। अब सबकी निगाहें इसी ओर टिकी हैं कि लाॅकडाउन 5.0 लगेगा या नहीं। अब यह केंद्र सरकार को तय करना है कि वह क्या निर्णय लेती है। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करके सबका फीडबैंक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे दिया है।

केंद्र के दिशा-निर्देशों पर निर्भर रहेगा यूपी :


बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में अधिकांश राज्य लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में ही दिखे। वहीं उत्तर प्रदेश केंद्रीय दिशा-निर्देश पर निर्भर रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक यूपी सरकार लॉकडाउन के बारे में केंद्र के दिशा-निर्देशों का पालन करेगी।

पहले की तरह ये रह सकते हैं बंद :

- अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन पर पूरी तरह रोक जारी रख सकती है।

- मॉल और सिनेमा हॉल को बंद रखना जारी रख सकती है केंद्र और राज्य सरकारें।

- स्कूलों को फिर से खोलने या मेट्रो ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू करने पर राज्यों को निर्णय लेने की अनुमति दी जा सकती है।

- 25 मार्च से बंद धार्मिक स्थलों पर निर्णय लेने की अनुमति राज्यों को दी जा सकती है।

इनका कराया जाएगा सख्ती से पालन :

- सार्वजनिक स्थानों पर लोगों द्वारा फेस मास्क पहनना पहले से अनिवार्य है। इसका सख्ती से पालन कराया जाएगा।

- हर स्थान पर सामाजिक दूरी बनाये रखने के नियमों का पालन करने का आदेश दे सकती है।

वहीं सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 15 जून तक और लाख डाउन बढ़ाने की घोषणा कर दी है और उन्होंने इस समय की स्थिति को देखते हुए 15 जून तक लाकड़ौन बढ़ाने का फैसला लिया है जिसके बाद उनके द्वारा इसका ऐलान किया गया है