चकिया- पत्रकारिता करने वालों को मेरा सलाम- दिव्या जायसवाल

पत्रकारिता करने वालों को मेरा सलाम- दिव्या जायसवाल

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय�

चंदौली/चकिया- आज पूरे देश में मनाए जा रहे हैं हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला �उपाध्यक्ष दिव्या जायसवाल ने पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि पत्रकारिता के क्षेत्र में सफल व्यक्ति अपने जीवन में कभी �समस्याओं कठिनाइयों और परेशानियों का सामना न किया हो �लेकिन उन्होंने पूरी सच्चाई निडरता और करुणा के साथ उसका सामना किया है �डर तो उनके जीवन में था लेकिन डर का सामना करने के लिए उनके पास खुद का अपना साहस था �बस यही अंतर था कि उन्होंने डे की आंखों में अपनी �आंखें डाल कर �देखा और सीधे अपने रास्ते पर चलते हुए �पत्रकारिता को हमेशा आगे बढ़ाया
�वही दिव्या जायसवाल ने बताया कि �जो कुछ भी समाज में उपलब्धि हासिल की है उस उपलब्धि में �सोशल मीडिया प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का भरपूर �सहयोग व �जिनके आधार पर �अपनी सोच और मैंने क्या सीखा इस पर विचार करतीे हूं �उसमें मेरा साथ देने वाले समाज के चौथे स्तंभ पत्रकार हैं�

�उन्होंने कहा कि आप लोगों के द्वारा �मुझे में हिम्मत हौसला और साहस मिलता है �जिससे मैं बेटियों और �महिलाओं को समाज में हमेशा सम्मान दिलाने के लिए अग्रसर रहती हूं �और प्रयत्न करती हूं। �वही दिव्या �जायसवाल ने पत्रकारों को पुन: �हिंदी पत्रकारिता दिवस की बधाई दी