मनरेगा से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिल रही गति-भगोरा*

डूंगरपुर। ग़रीब जरूरतमंद लोगों को महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत तथा अन्य विभागों के माध्यम से राहत कार्य शुरू कर राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने समय पर उपलब्ध कराया जिससे उन्हें आर्थिक संबल तो मिला ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी गति मिली है यह उदगार पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने आज 29 मई को चौरासी विधानसभा के दर्जनों गांवों का दौरा कर उनकी समस्याओं से रूबरू हो व्यक्त किए।
ब्लॉक कांग्रेस सीमलवाड़ा पंचायत समिति सीमलवाड़ा के ब्लॉक चिखली व सीमलवाड़ा के अंर्तगत आने वाली पंचायतो का निरीक्षण किया जिसमें नरेगा व कच्चे-पक्के निर्माण कार्यो में कई जगह संतुष्टी तो कहीं उदासीनता नजर आई।
कांग्रेस पदाधिकारियो द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दी जा रही योजनाओ की जानकारियो से अवगत कराई।
उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट द्वारा आम जनता के बीच मे योजनाओ का सीधा लाभ देने का जो वादा किया था व पूर्ण रूप से पूरा किया जा रहा है।
इस अवसर पर सीमलवाड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश पाटीदार, चिखली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोहर सिंह चौहान, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजमल कोठारी, महेंद्र भगोरा, जिला कांग्रेस महामंत्री गौरीशंकर त्रिवेदी, जिला महामंत्री हबीब फुमती, गोवर्धन डेचिया, वरिष्ठ नेता तख़तसिंह शक्तावत, विधि विभाग के एडवोकेट बाल गोविंद पाटीदार, प्रेमचन्द भगोरा,ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रेमचन्द कलाल, केवीएस अध्यक्ष धर्मेंद्र भगोरा, यूथ कांग्रेस के हिमांशु कोठारी, महामंत्री सुरेश भोई, हनुमन्त सिंह चौहान,कालूराम डामोर, बालू भाई, बाबूराम लबाना आदि कई कार्यकर्ताओं ने पंचायतो में आने वाली कमियां व कार्यो के अंदर समीक्षा बैठक करते हुए पूरी विधानसभा में हर पंचायत स्तर पर लोक प्रभारियों को नियुक्त कर कोरोना महामारी से बचाव, सोशल डिस्ट्रेसिंग, मास्क का उपयोग, खान-पान व रहन-सहन की जानकारी प्रदान करने व आने वाले समय मे इस वैश्विक महामारी से बचाव व समय-समय पर राज्य सरकार की योजनाओं व लाभ के बारे में हर पंचायत स्तर पर लोगो को जानकारी व उन्हें लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया।