राजस्थान के मुख्यमंत्री की जैन समाज को बड़ी सौगात

वर्तमान में पूरा विश्व जहाँ कोरोना से लड़ रहा है जिसके चलते पूरे देश में जैन समाज के साधु संतों की दैनिक चर्या भी प्रभावित हुई है वहीं अब जून जुलाई से चतुर्मास काल प्रारंभ हो जायेगा चातुर्मास काल में जहाँ साधु संत एक जगह स्थायी निवास करते हैं इसके लिये आने वाले माह में एक जगह से दूसरी जगह पैदल विहार करेंगे । पैदल विहार के समय जैन साधु संतों के साथ किसी तरह की दुर्घटना ना हो इस आशय के साथ राजस्थान सरकार के गौपालन विभाग के मंत्री व समाज के विधायक श्री प्रमोद जैन भाया ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी को पत्र लिखकर पैदल विहार करते समाज के साधु सन्तो को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की थी।

मुख्यमंत्रीजी ने इस मांग को मानते हुए पुलिस के आला अधिकारियों को ये आदेश जारी किया है कि चतुर्मास के लिए पैदल विहार करते हुए जैन समाज के सभी साधु संतों को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करायी जायेगी।