16 गम्भीर धाराओं में वांछित अभियुक्त अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार

अमेठी : पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में तथा प्र0नि0 राजेश सिंह थाना जगदीशपुर के नेतृत्व में उ0नि0 अखिलेश प्रजापति मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान अभियुक्त समरजीत मिश्रा पुत्र जगदीश मिश्रा नि0 कटेहटी हाल पता ग्राम उमरवल थाना जगदीशपुर को कटेहटी नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के अपराधिक इतिहास का ब्योरा देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त का काफी लंबा आपराधिक इतिहास है जिसमें तलाश चल रही थी जो निम्न है..

1.मु0अ0सं0 156/94 धारा 323/504/506 भादवि 3(1)X एससी/एसटी एक्ट थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी

2.मु0अ0सं0 259/98 धारा 3 यूपी गुण्डा एक्ट थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी

3.मु0अ0सं0 287/98 धारा 307/41/411 भादवि थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी

4.मु0अ0सं0 261/96 धारा 302/307 भादवि थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी

5.मु0अ0सं0 290/98 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी

6.मु0अ0सं0 183/98 धारा 392/411 भादवि थाना मोहनगंज जनपद अमेठी

7.मु0अ0सं0 240/97 धारा 3 यूपी गुण्डा एक्ट थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी

8.मु0अ0सं0 145/99 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी

9.मु0अ0सं0 242/99 धारा 504/506/429 भादवि थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी

10.मु0अ0सं0 65/2000 धारा 307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी

11.मु0अ0सं0 66/2000 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी

12.मु0अ0सं0 67/2000 धारा 8/18/22 एऩडीपीएस एक्ट थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी

13.मु0अ0सं0 68/2000 धारा 5 विस्फोटक पदार्थ अधि0 थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी

14.मु0अ0सं0 69/2000 धारा 41/411 भादवि थाना बाजारशुक्ल जनपद अमेठी

15.मु0अ0सं0 85/1998 धारा 392/411 भादवि थाना अखण्ड प्रताप नगर जनपद अमेठी

16.मु0अ0सं0 749/11 धारा 366 भादवि थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी