नवाबी शौक पूरा करने के लिए करने लगे अवैध असलहों की तस्करी, गिरफ्तार हुए तो हुआ खुलासा

खबर यूपी के अमेठी से है जहां एसपी अमेठी डॉ ख्याति गर्ग के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा अभियान में�5 अवैध असलहे व 10 कारतूस के साथ पुलिस ने अवैध असलहों के 2 सप्लायरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

2 थानों के संयुक्त अभियान में मुखबिर की सूचना पर एक मोटरसाइकिल पर सवार 02 अभियुक्त शिवशंकर मिश्रा उर्फ कल्लू पुत्र गोकुल प्रसाद मिश्रा नि0 सिन्दुरवा थाना कमरौली व� विमल तिवारी उर्फ आशुतोष तिवारी पुत्र स्व0 गिरधारी लाल तिवारी नि0 ग्राम जुगराजपुर थाना शिवरतनगंज को ग्राम बनभरिया के पास गिरफ्तार किया गया ।�

पुलिस की तलाशी में मोटरसाइकिल चालक अभियुक्त शिवशंकर मिश्रा के पास से 01 तमंचा 12 बोर जिसमें 01 अदद कारतूस भरा हुआ बरामद हुआ� व मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे अभियुक्त विमल तिवारी के हाथ में लिये झोले की तलाशी से 01 अदद अवैध पिस्टल व 02 अदद कारतूस 32 बोर, 01 अदद अवैध तमंचा, 05 अदद कारतूस 12 बोर, 02 अदद अवैध तमंचा व 02 अदद कारतूस 315 बोर ( कुल 05 अवैध शस्त्र व 10 कारतूस)� बरामद हुआ ।

पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हमलोग अवैध पिस्टल व तमंचा बेचकर अपना शौक पूरा करते हैं व खर्चा चलाते हैं । मोटरसाइकिल के कागजात मांगने पर दिखा न सके । थाना कमरौली द्वारा विधिक कार्यवाही की गई ।

एसपी डॉ ख्याति गर्ग ने मीडिया के सामने खुलासा करते हुए बताया कि अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास भी रहा है जिसमें अभियुक्त शिवशंकर मिश्रा उर्फ कल्लू के ऊपर थाना कमरौली में गुंडा एक्ट जैसी गंभीर धाराओं के साथ 3 तो वहीं अभियुक्त विमल तिवारी के ऊपर मोहनगंज व शिवरतन गंज थाने में एससी/एस टी व मोहनगंज थाने में एनडीपीएस एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस ने अभियुक्तों के पास से बरामद मोटर साइकिल को सीज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट