नगरी ब्लॉक के  छिपली  के  क्वारन्टीन  सेंटर में  युवक को बिच्छू ने मारा डंक

नगरी ब्लॉक के छिपली के क्वारन्टीन सेंटर में युवक को बिच्छू ने मारा डंक

एक दिन पूर्व जहरीला सांप घुस गया था

नगरी

क्वारन्टीन सेंटरों में अव्यवस्था का आलम है।इसी अव्यवस्था के चलते 28 मई को नगरी विकासखण्ड के ग्राम छिपली में क्वारन्टीन सेंटर में एक युवक को जहरीले बिच्छू ने काट वहीं कुछ लोगों को मालूम चलते हैं तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगरी को सूचना दिए जाने पर वाहन द्वारा नगरी अस्पताल लाकर उपचार किया गया।युवक के स्वस्थ्य होने पर वापस क्वारन्टीन सेंटर ले जाया गया जहां रह रहे चारो युवकों ने जंगल पारा छिपली के इस सेंटर पर रहने से इनकार किया तो आनन फानन में दूसरे सेंटर माध्यमिक शाला में स्थानांतरित किया गया।

क्वारन्टीन सेंटर में रह रहे युवकों ने बताया कि जंगल पारा के सेंटर में एक दिन पूर्व जहरीला सांप घुस गया था वहीं दूसरे दिन बिच्छू ने डंक मार दिया,इस तरह वे खतरों के बीच रहने को मजबूर थे।फिलहाल दूसरे सेंटर में रखे गए इन युवकों ने संतोष जाहिर किया है।