ना किसी की मदद करेंगे, ना मदद करने देंगे, कहानी को चरितार्थ करता एक गांव का प्रधान

ग्राम प्रधान की दबंगई.....� का विडियो वायरल
सेनेटाइज करा रहे समाज सेवी को दौड़ा कर पीटा।�
"ना किसी की मदद करेंगे, ना मदद करने देंगे"�
�जी हां बात सटीक बैठता है जनपद देवरिया क्षेत्र लार के रतनपुरा ग्राम सभा �की उस दबंग प्रधान की जो गांव के एक समाजसेवी युवा अपने ही गांव को सेनीटाइज करा रहा था । उसके सेनीटाइज कराते �देख ग्राम प्रधान बौखला गया, और "ज्यादा नेता गीरी कर रहेहो" कहते हुए ग्राम प्रधान सुदर्शन यादव ने अपने कुछ आदमियों के साथ समाजसेवी संतोष साहनी की पिटाई कर दी।
जबकि सरकार खुद लोगों से यह अपील कर रही है कि जितना हो सके कोरोना वैश्विक महामारी में लोगों की मदद करें। परन्तु यहां समाज सेवी संतोष साहनी को अपने ही गांव के लोगों की सेवा करना महंगा पड़ गया।