बोरई थाना का मामला रतावा के पास जंगल मे मिली अज्ञात लाश,

बोरई थाना का मामला रतावा के पास जंगल मे मिली अज्ञात लाश,
लोगों के बीच में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है

नगरी अशोक संचेती

नगरी के बोराई थाना के अंतर्गत रतावा के पास जंगल मे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र लोगों के बीच में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही ।लाश को देखने से कोई बाहरी व्यक्ति नजर आ रहा है जिसकी उम्र लगभग 45 से 50 वर्ष के बीच की हो सकती है।लाश रतावा के फारेस्ट नाका से लगभग 100 मीटर दूरी पर है।
ज्ञात हो कि इस मार्ग पर उड़ीसा,आंध्रप्रदेश के लिए माल गाड़िया व अन्य गाड़ियों की आवाजाही लगी रहती है कहीं इन्ही गाड़ियों के सम्बंधित कोई तो नही है इस बात की चर्चा चल रही है।
फिलहाल जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा। पुलिस विभाग मामले की जांच में जुटी