नगरी ब्लॉक के वनांचल क्षेत्रों में ग्रामीणों ने किया सीमा सील,कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर चिंतित है ग्रामीण…

नगरी नगरी ब्लॉक के वनांचल क्षेत्रों में ग्रामीणों ने किया सीमा सील,कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर चिंतित है ग्रामीण?
कांकेर कोंडागांव और उड़ीसा को जोड़ता है यह क्षेत्र

ग्रामीण अपने अपने मुहल्ले की मुख्य सड़क पर बांस,पेड़ की डाली लगाकर बाहरी लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा रहे

नगरी अशोक संचेती

नगरी कांकेर कोंडागांव उड़ीसा में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए नगरी ब्लॉक के बार्डर एरिया को ग्रामीणों ने ही सील कर दिया है.इसके साथ ग्रामीण खुद इसकी पहरेदारी भी कर रहे है.दरअसल मामला नगरी ब्लॉक के अंतिम गांव जैतपुरी का है इस गांव के बाद कांकेर और कोण्डागांव जिले सहित उड़ीसा राज्य की सीमा प्रारंभ होती है.
पूरे छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का खौफ इस कदर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है कि ग्रामीण अपने अपने मुहल्ले की मुख्य सड़क पर बांस,पेड़ की डाली लगाकर बाहरी लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा रहे है यहां तक कि ग्रामीणों द्वारा बाहर से आने वाले लोगों की निगरानी की जा रही है.कुछ ऐसा ही नजारा इन दिनों धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में देखने को मिल रहा है.इलाके के जैतपुरी गांव के लोग कोरोना संक्रमण को रोकने के मकसद से जिले के सीमा को सील कर दिया है वही यहां ग्रामीणों ने खुद ही लाकडाउन किया हुआ है.

ग्रामीणों की माने तो जैतपुरी गांव को ही पार कर कांकेर और कोण्डागांव जिले सहित उड़ीसा में आवाजाही की जा सकती है कांकेर जिले में लगातार मिल रहे कोरोना मरीज को लेकर वे भयभीत है.इसलिए पुरे गांव ने मिलकर फैसला लिया है कि गांव के तीनों सड़क को सील किया जाए जिनकी इन जिले और राज्यों को जोड़ती है.

वैसे पहले से ही प्रशासन ने सीमाओं को सील कर रखा है लेकिन ग्रामीणों की यह पहल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए बेहद जरूरी तो है साथ ही ग्रामीणों की स्वास्थ्य पर के प्रति जागरूकता का यह बड़ा मिसाल है.