वर्दी का रोब दिखाकर महिलाओं को मारता होमगार्ड का वीडियो हुआ वायरल

पुलिस होमगार्ड की दबंगई पड़ोसी महिला को बेरहमी से मारा
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद देवरिया के लार थाने का है थाना लार के ग्राम मठिया उपाध्याय मिश्र टोला के घनश्याम मिश्रा जो लार थाने में होमगार्ड है जो काफी मन बढ़ प्रवृत्त का है। जिसकी लार थाने में खूब चलती है उसकी बदौलत यह लोगों पर धौंस जमाता है जिससे इसके आसपास के लोग काफी भयभीत रहते हैं इसी का फायदा उठाकर जमीनी विवाद में अपने भाई राधेश्याम की पत्नी, पुत्र , व लड़की को होमगार्ड और उसका पूरा परिवार मिलकर बेरहमी से मारा-पीटा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है इस होमगार्ड के भय से कोई भी व्यक्ति बीच बचाव करने का साहस नहीं जुटा सका हद तो तब हो गई जब डेढ़ साल के एक मासूम को भी यह होमगार्ड और इसके परिवार वाले मिलके बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया।
आपको बता दें कि लार क्षेत्र के मठिया उपाध्याय गाँव में जमीनी विवाद में दबंग पटिदारों ने एक महिला और उसके पति की जमकर पीटाई की ये भी आरोप है कि दबंगों ने महिला के डेढ़ साल के बच्चे को भी पीटा।
इस मारपीट का विडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कीया।
मिली जानकारी के अनुसार रंगानाथ मिश्र का उनके चाचा धनश्याम मिश्र और मारकण्डेय मिश्र के साथ काफी समय से जमीन के बटवारे को लेकर विवाद है।
प्रधान की मौजुदगी में विवादित जमीन का कई बार बंटवारा भी हो चुका है बंटवारे में मिली जमीन पर रंगानाथ मिश्र मकान बनवा रहे थे बुधवार को धनश्याम मिश्र और मारकण्डेय मिश्र ने मौके पर पहुँच कर निर्माण हो रहे कार्य को रोक दिया दोनों पक्षों में नोकझोंक के बाद मारपीट शुरू हो गया।
आरोप है की इस दौरान धनश्याम मिश्र और मारकण्डेय मिश्र ने रंगानाथ मिश्र के साथ साथ उनकी गर्भवती पत्नी रेनू और डेढ़ साल के बेटे उमंग और मां मान्ति देवी को बेरहमी से पीटा।
मारपीट का विडियो वायरल हुआ जिसमें महिला को कुछ लोग बाल पकड कर बेहरहमी से मार रहे है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ईलाज कराने के बाद मान्ति देवी ने लार थाने पर तहरीर देकर अपने साथ घटी घटना की सिकायत की।


तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 323,504,और 506के तहत धनश्याम मिश्र और मारकण्डेय मिश्र समेत चार के खिलाफ केश दर्ज कर लिया।
थानाध्यक्ष गिरजेश तिवारी ने बताया कि आरोपी धनश्याम मिश्र और मारकण्डेय मिश्र को गिरफ्तार कर लिया गया है *धनश्याम मिश्र होमगार्ड है सुत्रों से पता चला है कि अपने होमगार्ड होने का रोब दीखाकर रंगानाथ को हमेशा डराता धमकाता था और उसका नाजायज़ फायदा उठाता था।
वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए जनपद के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह घटना लार थाना क्षेत्र के मठिया उपपाध्य गाव की है चाचा भतीजा में मार पीट हुई है एक महिला को भी पीटा गया है इस घटना में एक होमगार्ड भी है जो अपने होमगार्ड होने का लाभ उठाने की कोशिस कर रहा था इस मामले गिरफ्तारी के साथ साथ कठोरतम कारवाही की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार रंगानाथ मिश्र का उनके चाचा धनश्याम मिश्र और मारकण्डेय मिश्र के साथ काफी समय से जमीन के बटवारे को लेकर विवाद है।
प्रधान की मौजुदगी में विवादित जमीन का कई बार बंटवारा भी हो चुका है बंटवारे में मिली जमीन पर रंगानाथ मिश्र मकान बनवा रहे थे बुधवार को धनश्याम मिश्र और मारकण्डेय मिश्र ने मौके पर पहुँच कर निर्माण हो रहे कार्य को रोक दिया दोनों पक्षों में नोकझोंक के बाद मारपीट शुरू हो गया।
आरोप है की इस दौरान धनश्याम मिश्र और मारकण्डेय मिश्र ने रंगानाथ मिश्र के साथ साथ उनकी गर्भवती पत्नी रेनू और डेढ़ साल के बेटे उमंग और मां मान्ति देवी को बेरहमी से पीटा।
मारपीट का विडियो वायरल हुआ जिसमें महिला को कुछ लोग बाल पकड कर बेहरहमी से मार रहे है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ईलाज कराने के बाद मान्ति देवी ने लार थाने पर तहरीर देकर अपने साथ घटी घटना की सिकायत की।


तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 323,504,और 506के तहत धनश्याम मिश्र और मारकण्डेय मिश्र समेत चार के खिलाफ केश दर्ज कर लिया।
थानाध्यक्ष गिरजेश तिवारी ने बताया कि आरोपी धनश्याम मिश्र और मारकण्डेय मिश्र को गिरफ्तार कर लिया गया है *धनश्याम मिश्र होमगार्ड है सुत्रों से पता चला है कि अपने होमगार्ड होने का रोब दीखाकर रंगानाथ को हमेशा डराता धमकाता था और उसका नाजायज़ फायदा उठाता था।