पटना थाना प्रभारी को मिल रही लगातार अवैध कारोबारियों को पकडनें मे सफलता

कोरिया 27 मई। पटना पुलिस के द्वारा अवैध कोयला का परिवहन करने वालों को पकड़ा गया है जिले के पुलिस कप्तान एवं आला अधिकारियों के निर्देशन पर थाना प्रभारी सत्यप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में दिनांक 26 मार्च 2020 को कोयला का अवैध परिवहन करने वालों पर धारा 41(1-4)जा.फौ./379 के तहत कार्यवाही की गई। गौरतलब है कि बीते दिनांक 26 मार्च 2020 को रोड पेट्रोलिंग करते समय मुखबीर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति मोटरसाइकिल में देवखोल से अवैध कोयला लेकर पटना तरफ आ रहे हैं सूचना मिलने पर ग्राम मुरमा हरिकापानी में पुलिस ने ऐड किया और आरोपी कमलेश साहू आत्मज जयराम साहू उम्र 29 वर्ष ग्राम मोहरा को तीन बोरी कोयला लगभग डेढ़ क्विंटल मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर क्रमांक सीजी 16 सी के 0172 सहित जप्त कर गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया इसी तरहएक और आरोपी रोशन सिंह पिता सुरेंद्र लाल गौड़ निवासी ग्राम बरदिया द्वारा बिना नंबर में लोड 21 बोरा अवैध कोयला वजन 10 क्विंटल को ईट भट्टा में परिवहन करते पाए जाने पर जप्त कर गिरफ्तार किया गया इस पूरे कार्यवाही में पटना पुलिस की ओर से पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी सउनि जेडी कुशवाहा, आरक्षक कुजूर ,आरक्षक कमर देव टेकाम,सैनिक राजेश साहू एवं प्रमोद कुर्रे का सराहनीय योगदान रहा।