अधिकारी कोरोना में व्यस्त, ठेकेदार भ्रष्टाचार में मस्त

कोरिया 27 मई। कोरोना वायरस की आड मे इन दिनों एक ठेकेदार नगर पालिका बैकुण्ठपुर को चूना लगाने की फिराक में है। मामला शहर की नगर पालिका परिषद का है, जहां नपा बैकुण्ठपुर के वार्ड नम्बर 11 मे नाली निर्माण चल रहा है। ठेकेदार लगातार मानकों को ताक पर रख नाले में घटिया सामग्री का उपयोग कर रहा है। घटिया सामग्री का उपयोग देख स्थानीय नागरिकों ने मामले की निंदा की है, वही जब मामला तूल पकड़नें लगा तब अब मामले को दबानें की कोशिश भी की जा रही है, ठेकेदार को हिदायत दे डाली गई कि काम मानक के अनुसार होना चाहिए। अगर किसी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई होगी। नगर पालिका की किसी प्रकार की बदनामी बर्दाश्त नहीं होगी।

सत्ता के नशे में चूर कांग्रेस नेता

सूत्र बताते हैं,इस नाले का निर्माण कांग्रेस के नपा अध्यक्ष के चहेते ठेकेदार करा रहे हैं। जो सत्ता की आड़ में लगातार नगर पालिका को चूना लगाने पर अड़े हैं। लगातार नाली के निर्माण में घोटाले व लापरवाही बरती जा रही है, कहीं कम ढलाई हो रही तो कहीं सिमेंट, रेत व गिट्टी की कमी साफ दिखाई दे रही है। ऐसे में भ्रष्टाचार का अंदाजा तो आप खुद ही लगा सकते हैं, वहीं जब मौके पर काम करने वाले मजदूरों से बात की गई तो जानकारी में आया कि सीमेंट व रेता भी मानक के अनुसार नहीं लगाया जा रहा है।