चकिया- कोतवाली क्षेत्र के इस गांव के पास बैरियर तोड़कर भाग रही इतने पशुओं से भरी पिकअप बरामद, तस्कर मौके से हुए फरार,

बैरियर तोड़कर भाग रही इतने पशुओं से भरी पिकअप बरामद, तस्कर मौके से हुए फरार,

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया- कोतवाली क्षेत्र के सिकारगंज कस्बा के पास अहरौरा की ओर से बैल लदी एक पिकअप आ रही थी वहीं सदापुर लगे बैरियर को पिकअप ने तोड़ते हुए क्रॉस किया तभी वहां तैनात सिपाहियों ने शिकारगंज चौकी पर इसकी सूचना दी सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी ने सड़क पर काटे बिछवा दिए, वहीं बैरियर तोड़ती हुई पिकप बिहार जा रही थी जैसे ही चौकी। के पास अाई काटे पर चढ़ते हुए शिकारगंज को पार किया लेकिन तब तक पिकअप का टायर पंचर हो चुका था जिसके कारण गाड़ी
बीसौरा जाते जाते रुक गई, हालांकि मौके पैर ड्राइवर फरार हो चुका था, तब तक मौके पैर पहुंच पुलिस पांच बैलों से लदी पिकअप को अपने कब्जे में लेकर चकिया कोतवाली भिजवा दिया और आगे की अग्रिम कार्यवाही में पुलिस जुटी हुई है इस दौरान शिकारगंज चौकी प्रभारी दीपक कुमार , सैदुपुर हल्का प्रभारी केएन शर्मा, जनार्दन सिंह, आनन्द कुमार, उपस्थित रहे।