राजस्थान सरकार बिजली के बिल करे माफ - जनाधिकार सेना कुचामन ने दिया मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन

जनाधिकार सेना ने आज एक ज्ञापन राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम से कार्यालय उपखण्ड अधिकारी कुचामन के मार्फ़त दिया है ज्ञापन में लिखा है कि अभी पुरा देश महामारी में झुझ रहा है जिसके चलते पुरे देश मे सम्पूर्ण व्यवसाय बन्द पड़े है जिसके चलते लोगो की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गयी है इस दौरान दिहाड़ी मजदूरी वाले भी संकट का सामना कर रहे है जिन्होंने इस दौरान बिल नही भरे है ऐसे में डिस्कॉम को कनेक्शन काटने के आदेश मिले है साथ मे 2%पेनल्टी भी लगाई जाएगी ।
जनाधिकार सेना ने अपने ज्ञापन में लिखा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी के 3 माह के बिल सम्पूर्ण माफ करने की घोषणा करे जिससे पुरे राजस्थान की जनता राहत की सांस ले सके । इस दौरान अनिल काला , रूपसिंह राजपुरोहित , कैलाश बारिया , हर्षित अग्रवाल , नकुल शर्मा , पुनीत अग्रवाल , रवि भार्गव , नरसिंह लाल , हर्षित लोहिया , हिम्मत सिंह , देवीसिंह पड़िहार सहित अन्य कई लोग भी उपस्थित थे ।