टिड्डी प्रकोप से पीड़ित किसानों को मुआवजा मिले - महेंद्र चौधरी उपमुख्य सचेतक राजस्थान सरकार

प्रदेश में टिड्डी दल के प्रकोप से प्रभावित लाखो किसानों राजस्थान विधानसभा के सरकारी उपमुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने तत्काल मुआवजा देने की मांग की है । चौधरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मंगलवार को एक पत्र लिख अनुरोध किया है कि राज्य सरकार टिड्डी दल के प्रकोप की विभीषका को देखते हुए केंद्र सरकार से पीड़ित किसानों के लिए विशेष पैकेज ओर टिड्डी नियंत्रण के लिए संसाधनों की मांग करे ।
टिड्डी प्रकोप राज्य के 21 जिलों तक फैल चुका है । नागौर जिले की नावाँ तहसील के कुचामनसिटी इलाको में टिड्डी दल ने बड़ा पड़ाव डाला है ओर कहर बरपाया है । टिड्डी प्रकोप किसानों के लिए बड़ी आपदा के रूप में आया है इसके लिए केंद्र सरकार विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा करे ओर इसके लिए व्यापक संसाधन उपलब्ध करवाए । भविष्य में टिड्डी दल के हमले पर अंकुश के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार को समन्वित रूप से एक बड़ी कार्य योजना बनाने की जरूरत है ।