अवैध ब्रांच पर पुलिस का छापा एक आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि दिनाक 25.5.2020 को शिकायत मिली कि जवाहर नगर कॉलोनी, कस्बा अकोला में बस्ती के बीच अवैध रूप से एक दुकान में देर रात तक शराब बेचता है और शराबी वहाँ बैठकर शराब पीकर कॉलोनी की महिलाओं से छेड़खानी करते है कि सूचना पर सरिता सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में विशेष टीम प्रभारी श्री शिवलाल मीणा के नेतृत्व ,विमल कुमार ए एस आई,मय जिला स्पेशल टीम ने अकोला थानाधिकारी शम्भूसिंह उप निरीक्षक मय जाब्ता के साथ लेजवाहर नगर,कस्बा अकोला में एक मकान पर दबिश दी तो मकान के पीछे एक बड़ा बाड़ा में कमरा बना हो उसमे शराब के ठेके बन्द होने के बाद शाम को 6 बजे के बाद देर रात तक बाड़े में बिठा कर शराब पिला ओर कमरे में अवैध शराब रख बेचता हुआ एक आदमी मिला जिसको मौके पर पकड़करशराब बेचने का लाईसेंस के बारे में पूछा तो नहीं होना बताया इसके पास लाइसेंस नहीं होने से उक्त आदमी नाथूलाल पिता गेहरी लाल टांक निवासी छीपो का अकोला थाना अकोला को गिरफ्तार करके उसके कब्जे में से कमरे में रखी अवैध देशी अग्रेजी शराब बियर,एमसीडी, ड्राइजीन,मैजिक मूवमेंट,बोड़का, रुस्तम, ऑफिसर ,राणा , व गुलाब आदि विभिन्न कंपनी की कुल 54 बोतल ओर 303 पव्वे अवैध अग्रेजी व देशी शराब जप्त कर आरोपी नाथूलाल टांक के विरूद्ध आबकारी अधिनियम में थाना अकोला में प्रकरणदर्ज कर कारवाही की जा रही हैचित्तौड़गढ़ जिला स्पेशल टीम,व अकोला पुलिस थाना की संयुक्त कार्यवाही