चकिया- आखिर क्यों इतनी ध्वस्त पड़ी है चकिया की विद्युत व्यवस्था, लोग हैं गर्मी से परेशान   क्या अधिकारी हैं अनजान, या जानकार भी कर रहे लापरवाही

आखिर क्यों इतनी ध्वस्त पड़ी है चकिया की विद्युत व्यवस्था, लोग हैं गर्मी से परेशान

क्या अधिकारी हैं अनजान, या जानकार भी कर रहे लापरवाही

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चंदौली/चकिया- जहां एक तरफ केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा शहरी इलाकों सहित ग्रामीण इलाकों में भी 22 घंटे बिजली देने का ऐलान किया गया है केवल 2 घंटे ही विद्युत कटौती किया जाना है कुछ जगह पर तो शासन के निर्देशों का पूर्ण तरीके से पालन किया जा रहा है और वहां की विद्युत व्यवस्था कहीं और सुचारू रूप से चल रही है और विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है लेकिन वही कुछ जगह पर खुलेआम शासन के निर्देश विद्युत विभाग के कर्मचारी दिख रहे हैं और सही समय पर बिजली देने में लापरवाही कर रहे हैं कुछ ऐसा ही मामला चंदौली जनपद में देखने को मिला है जहां पर चकिया नगर से चंद दूरी पर स्थित बनाए गए पावर हाउस पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है जहां विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त पड़ी हुई है और बिना समय के ही ज्यादातर बिजली कटौती की जाती है और जिससे कि लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और इस समय जैसा की गर्मी का मौसम शुरू हो गया है और काफी गर्मी पड़ने लगी है और लोगों को पंखा कूलर इत्यादि चलाने में काफी परेशानी हो रही है वही आपको बता दें कि 1 दिन पूर्व ही सभी मुस्लिम बंधुओं का ईद का पर्व बीता है और ईद के पर्व पर भी विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा लापरवाही की गई और समय से बिजली नहीं दी दिन में कई बार कटौती कर दी गई जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई और मुस्लिम बंधुओं को बड़े ही मायूसी के साथ त्योहार मनाना पड़ा

और सबसे बड़ा सवाल यह है कि चकिया में ध्वस्त पड़ी इस विद्युत व्यवस्था के बारे में इस विभाग के अधिकारी क्या अनजान है अगर इस मामले में विभागीय अधिकारी अनजान है तो कैसे अनजान है उनको जानकारी क्यों नहीं है और अगर विद्युत कटौती के बारे में उनको भी जानकारी है तो फिर उनके द्वारा लापरवाही क्यों की जा रही है कर्मचारियों पर कार्यवाही क्यों नहीं