रक्तदान कर बने कोरोना योद्धा

वैश्विक महामारी के चलते जरूरत मन्द लोगो को दुःखद घड़ी में एव ब्लड बैंको में रक्त की कमी के कारण मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है अतः इस समस्या की धड़ी में लायंस क्लब मकराना के तत्वावधान में आज केम्प रखा गया जिनमे
लायंस क्लब मकराना के लायन प्रेम जी मुरावतीया , लायन महावीर जी पारीक, शंकर लाल सोलंकी, लायन क्लब कुचामन के अध्यक्ष राम जी काबरा , नरेन्द जी शर्मा ,युवा नेता नारायण सिंह जी मिंडकिया ,केमिस्ट मास्टर मईनुदिन शेख ,मुस्लिम वेलफेयर सोसायटी अध्यक्ष मोहम्मद सकील जी ,जुशरी उप सरपंच परवीन चौहान , दीपक पारीक , पांचूराम गिठाला गुणवती , प्रकाश जोशी , विनोद पारीक पार्षद ,सुरेंद्र सिंह दीपुरा , सुमेर सिंह , पुस्पंदर सिंह , गजेंद्र सिंह राणासर ने मानवता के नाते श्री श्याम ब्लड बैंक कुचामन सिटी में कोरोना योद्धा रक्तविरों ने रक्तदान करके जरूरत मन्द लोगो का जीवन बचाने में सहयोग किया ।