बिजली के करन्ट से घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

शाहगढ़ अमेठी: बिजली का करेंट लगने से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। क्षेत्र में शोक की लहर फैल गयी। विदित हो कि 15 मई को राधेश्याम पुत्र लखई निवासी निधान का पुरवा मजरे पलिया कोतवाली मुंशीगंज शाम लगभग 6 बजे 11 हजार लाइन का फाल्ट ठीक कर रहा था। उसी समय बिजली आ जाने से वह खम्भे से नीचे गिर गया। जिसको परिजन नजदीक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहगढ़ ले गये। जिसकी नाजुक हालत देख उसे पड़ोसी जनपद के जिला अस्पताल रिफर कर दिया। वहाँ पर भी डॉक्टरों ने गम्भीर हालत को देख ट्रामा सेन्टर रिफर कर दिया। जहाँ इलाज के दौरान आज सुबह लगभग 6 बजे उसका देहान्त हो गया। मौत की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। जमीनी, काफी मिलनसार स्वाभाव होने के कारण लोगो व समर्थकों घर पर तांता लग गया। परिजनों में भी कोहराम मच गया। मृतक के दो पुत्र, एक पुत्री तीनो अविवाहित है।

राम केवल यादव शाहगढ़