कोरोना संकट महामारी के समय लोकसभा महासमुंद के सांसद चुन्नीलाल साहू निष्क्रिय है

धमतरी:-कोरोना संकट महामारी के समय लोकसभा महासमुंद के सांसद चुन्नीलाल साहू निष्क्रिय है लॉक डाऊन के 47 दिन बीत जाने के बाद भी सांसद धमतरी जिला में नही आये हैं और उन्होंने अपनी क्षेत्र की जनता का सुध तक नहीं लिया है और कोई मदद भी नही किया है l अपनी निधि का उपयोग भी किसी को सहायता मदद देने के लिए नही किया है जिसके कारण उनकी उदाशीनता को लेकर आम जनता में भारी रोष व्याप्त है राहुल गांधी विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष रमेश पांडेय ने कहा कि देश इन दिनों कोरोना संकट से जूझ रहा है पर सांसद चुन्नी लाल ने अपने क्षेत्र के लोगो की कोई मदद नही किया जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सभी सांसदों को निर्देश दिया है कि वे अपने क्षेत्र में जनता का ख्याल रखे उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करे उनके इस निर्देश का उल्लंघन स्वयं उन्ही की पार्टी के सांसद कर रहे हैं,एक दिन भी क्षेत्र वासीयो का हाल चाल भी नही पूछा है संकट के समय क्षेत्र के सांसद से लोगो को उम्मीद होती है कि वह उनके साथ खड़ा रहे पर संसद कीजनता के प्रति निष्क्रियता बेरुखीसमझ से परे है

श्री पांडेय ने सांसद पर अपने क्षेत्र के जनता के प्रति बेरुखी निष्क्रियता का आरोप लगाया है और कहा कि चुनाव के समय घर घर जाकर वोट मांगना और और सुख दुख में सहभागी होने के दमखम पर चुनाव जीत जाना लेकिन जब कर्तव्य निभाने की बारी आती है तो अपने कर्तव्य से पीछे हट जाते हैं जबकि जनप्रतिनिधियों को शासन के गाइड लाइन का पालन करते हुए कम से कम आम नागरिकों से रूबरू होकर उनकी समस्या को सुनना चाहिए लेकिन क्षेत्र के सांसद और कुरुद के विधायक दोनो इस मामले में निष्क्रिय है मानवता जब संकट में पड़ी है तब सांसद और कुरुद विधायक क्षेत्र से गायब लापता हो गए हैं l

यदि जनता के द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधिअपनी जवाबदारी निभाने मेंअसमर्थ है तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए l