जगदम्बा नवयुक मंडल का सेवा कार्य निरंतर जारी

कुचामन सिटी


जगदम्?बा नवयुवक मंडल की लाकडाउन में 60 वें दिन भी सेवा जारी

बेजुबानों को खिलाया चारा
तो 21 रक्?तवीर कर चुके है रक्?तदान

सफाई क्रर्मचारियो पुलिस के जवानों कोरोना सेन्टरो मे दिये मास्क

कुचामनसिटी स्?थानीय जगदम्?बा नवयुवक मंडल की ओर से कोरोनामहामारी के बाद से लाकडाउन में जरूरतमंदों के लिए सेवा रविवार को 60 वें दिन भी जारी है जगदम्?बा नवयुवक मंडल के संयोजक श्री राजकुमार फौजीने बताया कि 60 दिनों में अभी तक 1109जरूरतमंद परिवारों को खाद सामग्री व राशनकिटवितरण किया मंडल के सदस्?यों व भामाशाहों के सहयोग से 1500 कपडे से निर्मित मास्?क आमजन को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए वितरित किए जगदम्?बा नवयुवक मंडल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों के लिए सेवा में जुटे हुए है चौथे लाक डाउन के सातवे दिन रविवार 24 मई 2020 को भाटा का बास गुलजार पुरा मोची मोहल्ला खारिया रोड प्रतापनगर मेघवाल भवन दाल मील काबरस्या कुन्डा मे जरूरतमंद के लिए राशनकिट की कमी की सूचना फोन पर मिलने के बाद संगठन की ओर से 52 जरूरतमंद परिवारों को राशनकिट वितरित किए संयोजक राजकुमार फौजी ने बताया कि जगदम्बा विकास समिति के सरक्षक जीवनलाल मारोठया सेवानिवृत्त अध्यापक का आकस्मिक निधन हुये अभी 8 दिन हुये है प्ररन्तु कोरोना महामारी मे कोई भुखा ना सोये इस उद्देश्य से परिवार के सदस्य जगदम्बा नवयुवक मन्डल का पुरा सहयोग कर रहे है आज सदस्यो ने खारिया रोड शिव मन्दिर के पास भाटा का बास एवम सब्जी मन्डी मे लाक डाउन नियम के तहत सोशियल डिस्?टेंस मेंटेन भी कराई तथा लोगों को घरो में रहकर लाक डाउन नियमों की पालना के लिए जानकारी दी ।