कोविड़-19 से बचने के लिए आंखो का सुरक्षित रहना जरूरी, आंखो को बार बार न छुऐ,इससे बचे, कोविड-19 के प्रकोप में आंखे भी हो रही सहायक- डॉ एस एन राय

अमेठी। मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज में कार्यरत नेत्र चिकित्सक डॉ एस0एन0 राय ने बताया कि कोरोना वायरस एक नया वायरस है,जो कि मनुष्य के गले एवं फेफड़ों को संक्रमित करता है अन्य वायरसो की तरह यह भी आंखों पर विशेष प्रभाव डालता है,जिसके कारण वायरल कंजनटवाइटिस बीमारी का होना संभव है,इस बीमारी में मनुष्य की आंखें लाल हो जाती हैं आंखों में गणन,चुभन होता है,अन्य वायरल कंजेक्टिवाइटिस की तरह ही इसका भी वही इलाज किया जाता है। लेकिन वर्तमान समय में चल रहा कोविड-19 के प्रकोप में आंखे भी सहायक हो रही है।इस लिए हमें आंखो की सुरक्षा के प्रति कदापि लापरवाही नही बरतनी चाहिए।डॉक्टर राय ने बताया कि जीवन में इनको अपनाएं-कोरोना से सुरक्षा पाएं,हाथों को साबुन-पानी से बार-बार अच्छी तरह से धुलें,सार्वजानिक स्थलों पर दूसरे से दो गज दूर रहें,बाहर निकलें तो मास्क जरूर लगायें,नाक,मुंह और आँख को न छुएं,खांसने,छींकने और थूकने के शिष्टाचार को समझें,इधर उधर पड़ी चीजों को अनावश्यक न छुएं,ध्यान,योगा और प्राणायाम करें,रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाये रखने के लिए पौष्टिक आहार लें,श्री राय ने बताया कि इस बारे में लोगों को बराबर जागरूक भी किया जा रहा है कि कोरोना के संक्रमण से बचना है तो सार्वजानिक स्थलों पर एक दूसरे से कम से कम दो गज यानि छह फुट की दूरी बनाकर रखें क्योंकि संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने से निकलने वाली बूंदों के संपर्क में आने से आप भी संक्रमण के शिकार हो सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि किसी भी स्थल पर भीड़भाड़ से बचना होगा। खरीदारी के वक्त भी इसका पालन करना होगा। किसी भी दुकान (शॉप) पर एक समय पर पांच लोगो से ज्यादा की भीड़ से बचना होगा।