रेलवे आरक्षण केन्द्रों को लेकर बड़ा फैसला

लॉक डाउन के चलते बेपटरी हुई रेलवे को धीरे-धीरे पटरी पर लाने की कोशिश करते हुए रेलवे मंत्रालय ने पिछ्ले 2-3 दिनो में ट्रेनों के संचालन के लिए कई फैसले लिये है । पहले 1 जून से ट्रेनों के संचालन की घोषणा के बाद अब रेलवे ने आरक्षण केन्द्रों को लेकर भी आज एक घोषणा की है ।

रेलवे ने आज घोषणा करते हुए कहा कि रेलवे 1जून से जिन ट्रेनों का संचालन शुरु करेगा उन ट्रेनों के मार्ग में आने वाले सभी स्टेशनों के आरक्षण केन्द्रों को खोला जायेगा। इसी क्रम में उत्तर पश्चिमी रेलवे मंडल ने भी अपने क्षेत्र में रेलवे आरक्षण केन्द्रों को खोलने की घोषणा की है । उत्तर पश्चिमी रेलवे द्वारा आज अपने यहाँ से चलने व गुजरने वाली ट्रेनों के मार्ग में आने वाले स्टेशनों की सूची जारी कर दी गयी है मंडल अधिकारियों ने बताया कि 3 दिन में आरक्षण केन्द्र खोल दिए जायेंगे जहाँ पर सरकार की गाइडलाइन के अनुसार आरक्षण बनाये जायेंगे ।

मंडल अधिकारियों द्वारा जारी की गयी आरक्षण केन्द्रों की सूची इस प्रकार है

*Jaipur Division*
3 counters at Jaipur,
2 counters at Gandhi Nagar Jaipur
1 counter each at following stations-
Khairthal,
Rajgarh,
Kishangarh,
Phulera,
Durgapura,
Getore Jagatpura,
Dausa,
Bandikui,
Alwar,
Rewari,
Narnaul,
Neem ka Thana,
Ringus,
Sikar,
Jhunjhunu.

*Bikaner Division*
One PRS counter each at following station
Bikaner.
Churu.
Hanumangarh.
Sriganganagar.
Hisar.
Bhiwani.
Sirsa.
Fatehabad.
Charkhi Dadri
Mahendragarh.

*Jodhpur Division*

03 PRS counter at Jodhpur station and one PRS counter each at following station-
Sambhar,
Nawa City,
Kuchaman City,
Makrana,
Degana,
Merta Road
Ren,
Gotan,
Rai ka Baag,
Basni,
Luni,
Pali Marwar
Barmer
Jaisalmer
Jalore
Nagour

*Ajmer Division*
One PRS counter each at following station
Ajmer
Udaipur
Abu Road
Beawer
Marwar Jn.
Falna
Rani
Pindwara
Jawai Bandh
Rana Pratap Nagar
Mavli Jn
Kapasan
Bhilwara