अगर आप हवाई यात्रा शुरू करने जा रहे है तो इन बातों का रखे ध्यान 

भारत देश मे 25 मार्च को हवाई सेवाएं लोकडॉउन के चलते बन्द की थी जो 25 मई को फिर से कुछ फ्लाइट शुरू होने जा रही है । एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रत्येक पैसेंजर को एक फॉर्म भरना होगा उसके बाद बेब चेक इन कन्फर्म होने के बाद मुख्य गेट में प्रवेश होने दिया जाएगा साथ मे 14 साल तक के बच्चों को छोड़कर सभी यात्रियों के मोबाईल में आरोग्य सेतु एप्प होना जरूरी रहेगा साथ मे मास्क ओर ग्लब्स अनिवार्य होगा । यात्री को इस दौरान सिर्फ एक बैग लगेज की ही परमिशन रहेगी । एयरपोर्ट पर कम से कम दो घण्टे पहले पहुंचना होगा और अगले चार घण्टे में जिनकी फ्लाइट है उन्हें ही इंट्री मिलेगी । प्रत्येक यात्री की थर्मल स्कैनिंग होगी । यात्री के लगेज को सेन्टाइज़र किया जाएगा । केबिन क्रू मेम्बर भी PPE किट पहने होंगे । जो भी गाइडलाइंस होगी उससे सभी यात्रियों को गुजरना होगा ।