रेलवे इस दिन बुकिंग कर रहा है शुरू

रेलवे इस दिन बुकिंग कर रहा है शुरू

भारतीय रेलवे ने 100 पेयर ट्रेनों का संचालन 1 जून 2020 से करने जा रहा है । इन ट्रेनों में बिना रिजर्वेशन के कोई भी यात्री यात्रा नही कर सकता और इनके लिए देशभर में कोई भी बुकिंग कॉउंटर नही खोले गए है जिसकी बुकिंग ऑनलाइन IRCTC साईट या एप्प के जरिये आज 21 मई 2020 को सुबह 10 बजे से शुरू होगी । इन ट्रेनों में तत्काल ओर प्रीमियम तत्काल जैसे टिकट नही बनेंगे । रेलवे स्टेशन पर केवल आरक्षित टिकट यात्री को ही प्रवेश दिया जाएगा । प्रत्येक यात्री को मास्क लगाना अनिवार्य होगा तथा शोसियल डिस्टेंडिंग का भी पालन करना होगा इसके अलावा सरकार के सभी मार्गनिर्देशनो का पालन करना होगा ।
अधिक जानकारी के लिए रेलवे के इस आधिकारिक प्रेस नोट को नीचे दिए गए लिंक पर जाकर पढ़े
https://pib.gov.in/PressReleseDetailm.aspx?PRID=1625585