तहसीलदार ऋचा सिंह ने नियम विरुध खुले ब्यूटी पार्लर को किया सील

कोरिया 21 मई। जिला मुख्यालय मे कोरोना संक्रमण को लेकर जिला मुख्यालय सहीत सभी तहसीलों मे 144 धारा लागु है। जिसे ध्यान मे रखते हुए कोरिया कलेक्टर डोमन सिंह के द्वारा सभी दुकानों के खुलनें व बंद रहनें का दिन व समय निर्धारित किया गया है। निर्धारित समय के दुकान ना खोलनें के निर्देश दिए गए है। इतना ही नहीं कलेक्टर कोरिया ने अपने संसोधित आदेश मे नाई की दुकान व ब्यूटी पार्लर बंद रखनें के आदेश दिए है। जिसके बाद भी बैकुण्ठपुर महलपारा चौराहा के पास एक ब्यूटी पार्लर खुलनें की लगातार शिकायत प्रशासन को मिल रही थी। शिकायत के आधार पर बुधवार को निर्धारित समय के बाद भी दुकान खुला पाए जानें पर बैकुण्ठपुर तहसीलदार ऋचा सिंह व नगर पालिका कार्मचारियो के सांथ ब्यूटी पार्लर को सील कर दिया गया। तहसीलदार ऋचा सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा दुकान खुलनें व बंद करनें का समय निर्धारित किया गया है। सांथ ही नाई व ब्युटी पार्लर बंद करनें के निर्देश दिए गए है। निर्धारित समय के बाद दुकान खोलना धारा 144 का उल्लंघन है। इस दुकान की लगातार शिकायत मिल रही थी, ब्यूटी पार्लर की संचालिका को समझाईश भी दी गई थी कि, हेयर पार्लर व ब्यूटी पार्लर बंद रखनें के आदेश दिया गया है। इसके बाद भी लगातार ब्यूटी पार्लर खुला रहता था। यहां तक कि रनिवार व रविवार को पूर्ण बंदी के दिन तक को दुकान खुला रहता था। इस कारण आज दोपहर लगभग 04 बजे जानकारी मिली की दुकान अभी तक खुली है। उक्त दुकान मे लगातार ग्राहकों का आना जाना चल रहा है। सुचना मीलते ही बैकुण्ठपुर तहसीलदार ऋचा सिंह ने नपा कर्मचारी व बैकुण्ठपुर राजस्व निरिक्षक के सांथ दुकान पहुंच कर, दुकान को सील कर दिया गया।