लगातार शिकायत मिलने व समझाईस के बाद भी की मनमानी, हुई दुकान सील

कोरिया 20 मई। जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर जिले में धारा 144 लागू है जिसे देखते हुये कोरिया कलेक्टर द्वारा सभी दुकानों के दिन व समय निर्धारित किया गया है। निर्धारित समय के बाद दुकान खोलने पर निर्देश दिये गये थे। इसके बावजुद पटना थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत डकईपारा स्थित मेन रोड पर भगवती किराना स्टोर्स खुलेने की लगातार शिकायत मिल रही थी। जिस पर बुधवार को निर्धारित समय के बाद दुकान खुले पाये जाने पर तहसीलदार अंकिता पटेल व पटना थाना प्रभारी सत्यप्रकाश तिवारी ने दुकान को सील कर दिया। नायब तहसीलदार अंकिता पटेल व पटना थाना प्रभारी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि जिला प्रशाषन द्वारा दुकान खोलने का समय निर्धारित किया गया है निर्धारित समय के बाद दुकान खोलना धारा 144 का उल्लंघन है। इस दुकान की लगातार शिकायत मिल रही थी और दुकानदार को अरविन्द साहू को समझाईश भी दी गयी थी इसके बावजुद बार-बार नियत समय के बाद भी दुकान खुला रहता था। यहां तक कि शनिवार व रविवार को पूर्ण बंदी के दिन भी दुकान खुली रहती है बुधवार को भी शाम 6 बजे जानकारी मिली की मेन रोड़ स्थित दुकान खुली हुई है जिस पर ग्राहक आ जा रहे है। जिसकी सूचना पर तहसीलदार अंकिता पटेल व थाना प्रभारी सत्यप्रकाश तिवारी पहुंचे तो दुकान खुली मिली। जिस पर उन्होंने दुकान को सील करने की कार्यवाही की।