रेलवे मंत्रालय ने 1 जून से चलने वाली ट्रेनों की सूची की जारी

रेल मंत्री जी द्वारा लॉक डाउन के चलते यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए ये घोषणा की गयी थी की 1 जून से भारतीय रेलवे विभिन्न मार्गों पर नॉन एसी ट्रेनें चलाएगा इसी कवायद को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने आज ट्रेनों को किस रूप में व किस रूट पर चलाया जाये पर कार्यवाही की। रेलवे बोर्ड के अधिकारी श्री अजय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की जो ट्रेनें चलेगी वो जनसाधारण एक्सप्रेस के रूप में चलेगी और इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए यात्री को आरक्षित टिकट लेना होगा जो केवल IRCTC द्वारा ही जारी किया जायेगा। साथ ही उन्होने 1 जून से चलने वाली ट्रेनों की भी सूची जारी की और जानकारी दी की इन ट्रेनों का आरक्षण 1 जून के एक हफ़्ते पहले शुरु कर दिया जायेगा।