खबर का हुआ असर, एसपी ने पहुंचकर गांव का लिया जायजा, दिए दिशा निर्देश

खबर का हुआ असर, एसपी ने पहुंचकर गांव का लिया जायजा, दिए दिशा निर्देश

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय�

चंदौली/चकिया- चंदौली जनपद में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क व चौकन्ना हो गया है और लगातार इससे बचने के लिए प्रयास किया जा रहा है वही जनपद में अब तक कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 12 पहुंच गई है और जिसमें की जनपद के चकिया तहसील क्षेत्र के भीषमपूर �गांव में दो कोरोना �वायरस संक्रमित मरीज मिल चुके हैं जिसको देखते हुए प्रशासन ने दावा किया �है कि पूरे गांव के लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी और जांच कराई जाएगी वही घर में संक्रमित मरीज पाया गया था उस के परिवार के सभी लोगों को �क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है और वही तत्काल प्रभाव से पूरे गांव को सील कर दिया गया है लेकिन �वही सूत्रों के अनुसार सुबह सूचना मिली थी कि उस गांव के कुछ लोग गांव सील होने के बावजूद भी तकिया नगर में प्रवेश कर रहे हैं और सामानों की खरीदारी कर बाजार से निकल जा रहे हैं जिससे नगर में भी कोरोनावायरस का संक्रमण फैलने की आशंका थी जिस पर सिटी अपडेट न्यूज़ नेटवर्क �के द्वारा प्रमुखता से इस खबर को प्रकाशित किया गया जिसको किसका ज्ञान में लेते हुए चंदौली के पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने उच्चाधिकारियों किस टीम के साथ क्षेत्र के भीषमपुर गांव में पहुंचकर हाल जाना और वह गांव के बाहर सील की गई सीमा के पास तथा कुछ मुख्य जगह पर पुलिसकर्मियों की हमेशा ड्यूटी लगाए रखने के निर्देश दिए और कहा कि इस गांव के लोग किसी भी परिस्थिति में गांव से बाहर न निकल सके और अगर उनको इमरजेंसी हो तब भी वह गांव से बाहर निकले �वहीं पुलिस अधीक्षक �ने साहब गंज क्षेत्र का भी दौरा कर हाल जाना और आवश्यक दिशा निर्देश दिए और वही बताया कि अगर बताए गए नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी

�इस दौरान चकिया के उप जिलाधिकारी सीपू गिरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नीरज सिंह पटेल, कोतवाल, �एसएसआई राणा प्रताप यादव, �अमित कुमार सांसद प्रतिनिधि कैलाश नाथ दुबे, जेपी यादव खंड विकास अधिकारी सरिता सिंह ,कांस्टेबल राम भवन सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे