रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर

लॉकडाउन के चलते गैर-प्रांतों में फंसे हुए लोगों की परेशानियों को देखते हुए रेल मंत्रालय ने फैसला किया है कि इन फंसे हुए लोगो को जल्द से जल्द इनके गृह राज्य तक पहुंचाने के लिये भारतीय रेलवे 1 जून से 200 ट्रेनों को चलायेगा। ये 200 ट्रेनें रोजोना चलेंगी और इसके लिए होने वाली बुकिंग जल्द ही शुरू की जाएगी। मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि, रेलवे 1 जून से टाइम टेबल के हिसाब से प्रतिदिन 200 नॉन एसी ट्रेनें चलाएगा, जिसकी ऑनलाइन बुकिंग जल्द शुरू होगी। इन स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकट की बुकिंग सिर्फ ऑनलाइन आईआरसीटीसी वेबसाइट या फिर एप के जरिए होगी। इसके लिए रेलवे स्टेशनों के टिकट काउंटर्स नहीं खोले जाएंगे। इसके अलावा प्लेटफार्म समेत कोई काउंटर टिकट जारी नहीं किया जाएगा। रेल मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि ऑनलाइन टिकट और उसका शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा। मामले से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि यात्री ट्रेन लंबी दूरी की होगी जो छोटे शहरों को जोड़ेगी। इसका एक मुख्य मकसद अलग-अलग राज्यों में फंसे हुए प्रवासियों के जल्द ट्रांसपोर्ट सुविधा देना है।