मंदिर के समीप मटन मार्केट खोलने की तैयारी ,नगर वासी उतरे विरोध मे    

मंदिर के समीप मटन मार्केट खोलने की तैयारी ,नगर वासी उतरे विरोध मे

नगरी अशोक संंचेती

नगर पंचायत नगरी भी आये दिन सुर्खियों में ही रहता है।अब नगर पंचायत द्वारा उठाये जाने वाले एक कदम से नगरवासी आक्रोशित होने लगे हैं और लॉक डाउन के बावजूद सोशल डिस्टेंस बना कर धरना प्रदर्शन करने की तैयारी करते नजर आ रहे हैं।

मामला यह है कि नगर पंचायत के अंतर्गत दैनिक बाजार के पास वर्षों से मटन मार्केट संचालित है।इस मटन मार्केट को लेकर हिंदू संगठन व अन्य लोगों के द्वारा इस स्थल को लेकर विरोध किया जाता रहा है जिसे अन्यत्र हटाने के लिए नगर पंचायत जुटी हुई थी और नए स्थल के रूप में साप्ताहिक बाजार के पास के स्थान को चयन किया गया किन्तु यह स्थान भी नगर की आराध्य देवी शीतला मन्दिर के पास होने के कारण विरोध के स्वर उठने लगे हैं।वार्ड क्रमांक 13 व 15 के के बीच मे नगर की आराध्य देवी शीतला माता का मंदिर है जो आस्था का केंद्र है और इसी स्थान से 50 मीटर की दूरी पर नया प्रस्तावित मटन मार्केट को खोले जाने की तैयारी नगर पंचायत द्वारा किये जाने से वार्ड पार्षद भूपेंद्र साहू,सहित वार्ड वासी पार्वती साहू,कीर्तिलता,दिलेश्वरी मिर्ची,रामहीन बाई,रूपेंद्र साहू,रामरतन साहू,सुरेश साहू,लक्ष्मी कांत,झिटु निषाद,रूपेंद्र साहू सहित अन्य लोगो ने विरोध करते हुए कहा कि मन्दिर जैसे धार्मिक स्थल के निकट मटन मार्केट बनाया जाना धर्मिक भावनाओ के साथ खिलवाड़ है और इसे रोकने के लिए लॉक डाउन के दौरान भी सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन करने की तैयारी है।इस संबंध में जिलाधीश,एसडीएम व सीएमओ नगर पंचायत को ज्ञापन सौप कर मटन मार्किट को अन्य स्थान पर निर्मित करने की मांग की गई है।

इस सम्बंध में सीएमओ डी एल बर्मन से जानकारी लेने पर उन्होंने कहा कि पीआईसी से प्रस्ताव पश्चात निर्माण किया जा रहा है निर्माण कार्य लगभग पूर्णता पर है वार्डवासियो के विरोध पर उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर आगे की योजना बनाई जावेगी।