हिंदू युवा वाहिनी के जिला मंत्री जितेंद्र भारत के साथ ही अन्य निर्देश पर फर्जी मुकदमे में फसाया जा रहा है --- दिग्विजय चौबे

हिंदू युवा वाहिनी के जिला मंत्री जितेंद्र भारत के साथ ही अन्य निर्देश पर फर्जी मुकदमे में फसाया जा रहा है --- दिग्विजय चौबे

देवरिया। विश्व हिंदू सेना के राष्ट्रीय सचिव दिग्विजय चौबे ने हिंदू युवा वाहिनी के जिला मंत्री जितेंद्र भारत व अन्य निर्देश पर थाना बरहज देवरिया में दर्ज फर्जी मुकदमे की उच्च स्तरीय जांच कराकर मुकदमा वापस लेने व दोषी बरहज पुलिस पर कार्रवाई करने के संबंध में आज पुलिस अधीक्षक देवरिया को संबोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। श्री चौबे ज्ञापन के मांग मांग है कि बीते 14 मई 2020 को पटेल नगर जहाज घाट में दो गुटों में मारपीट हुई जिसमें कैलाश भारती मौजूद ही नहीं थे तो फिर उन्हें मारपीट कैसे ?
कैलाश भारती की पुत्री अनुराधा ने दो गुटों में हुए मारपीट की घटना के विरुद्ध मारपीट में शामिल अपने मोहल्ले के लोगों को बचाने के लिए 14 मई को पुलिसिया पूछताछ में पहले पटेल नगर जहाज घाट के साहिल शिवा हरिंदर पर स्वयं को पकड़ने मारपीट का झूठा आरोप लगाते हुए थाना में तहरीर दी थी। ज्ञापन के माध्यम से दिग्विजय चौबे का कहना है कि मारपीट में बालू घाट कारखाना के लोगों ने जहाज घाट के उक्त तीनों लड़कों को मारकर घायल कर दिया और हरेंद्र का सोने का चेन एक बार का छीन लिया मौके पर पहुंची राम प्रकाश राय उल्टे हरिंदर वह शाम साहिल को थाने पर लाएं, जब हरिंदर का भाई तीनों तारी देने पहुंचा तो उसे राम प्रकाश राय ने डांट कर भगा दिया और जेल भेजने की धमकी दे डाली थी।