इलिया- संक्रमित मरीज के संपर्क में आए 2 दर्जन से अधिक लोगों का लिया गया सैंपल, रिपोर्ट आने का है लोगों को इंतजार

संक्रमित मरीज के संपर्क में आए 2 दर्जन से अधिक लोगों का लिया गया सैंपल, रिपोर्ट आने का है लोगों को इंतजार

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय
चंदौली/इलिया- क्षेत्र के बेन और रामसाला गांव में दो संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया संक्रमित रोग के साथ मुंबई से घर आए दो दर्जन लोगों की सोमवार को जिला अस्पताल में स्थापित आइसोलेशन वार्ड में जांच की गई चिकित्सकों की टीम ने सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए बीएचयू भेज दिया है रिपोर्ट आने के बाद संक्रमण की पुष्टि होगी वही गांव का सैनिटाइजेशन भी कराया गया है ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके

बेन तथा राम साला गांव में उसी गांव निवासी 2 दर्जन से अधिक लोग पिछले दिनों मुंबई से घर आए थे इसमें दो व्यक्तियों में कोरोनावायरस खन मिलने पर सैंपल भेजा गया था दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी इससे गांव में खलबली मच गई थी ग्रामीणों ने संकेतों के साथ सफर कर घर पहुंचने वालों के बारे में प्रशासन को सूचना दी इसके बाद महकमा हरकत में आ गया सोमवार को स्वास्थ्य विभाग व पुलिस टीम गांव पहुंच गई संक्रमित लोगों के संपर्क में रह रहे दो दर्जन लोगों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया चिकित्सकों की टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए बीएचयू भेज दिया है वह संदिग्ध को 14 दिन के लिए सिकंदरपुर में स्थित बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है वहीं आप को बता दें कि जनपद मे 7 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं जोकि पिछले कुछ दिनों से मुंबई से आए थे जबकि इसमें एक व्यक्ति गुरुग्राम से आया हुआ था महानगरों व गैर प्रांत से जिलों में आने वालों पर प्रशासन की नजर है

उक्त मामले के बाबत थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि बेन तथा राम साला गांव में करीब दो दर्जन लोग संक्रमित ओं के साथ सफर कर मुंबई से घर आए थे इसकी जानकारी होने पर सभी की जिला अस्पताल में जांच रिपोर्ट गई सैंपल बीएचयू भेजा गया है हालांकि फिर हाल उन्हें सिकंदरपुर स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज दिया गया है