सब्जी मंडी खुलवाने के लिए दिया ज्ञापन

चित्तौड़गढ़ सब्जी विक्रेताओं ने दिया जिला कलेक्टर को मंडी खुलवाने के लिए ज्ञापन आज सभी सब्जी मंडियों की महिलाओं ने पार्षद टिंकू दमानी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा को ज्ञापन दिया पावटा चौक की सब्जी मंडी जो कि 2 फ्लोर पर चलती थी कोरोना वायरस के बाद उसे बंद कर दिया गया था जिससे यह महिलाएं दुकानों के बाहर बैठकर अपना व्यवसाय करती थी जिससे अतिक्रमण की स्थिति पैदा हो गई है आज सभी महिलाएं इकट्ठे होकर कलेक्टर साहब के सामने ज्ञापन दिया और यह विश्वास दिलाया कि सोशल डिस्पेंसिंग के तहत वह मंडी में बैठेंगे और अपना व्यवसाय करेंगे उन्होंने बताया कि इधर-उधर बैठने से उनकी सब्जियां भी खराब हो रही है और उनकी स्वास्थ संबंधी समस्या भी आ रही है