स्कूल में व्यवस्था न करने पर बाहर से आये लोगो ने ग्राम प्रधान पर लगाया गंभीर आरोप।

अतरौलिया।बता दे कि इन दिनों बाहर से आ रही प्रवासी मजदूरों के लिए काफी परेशानी हो रही जिसके क्रम में मीरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में लोग रहने को मजबूर है और संख्या भी 50 से ऊपर की है,प्रवासी लोग अन्य प्रांतों से अपने घर आये है जहाँ उनको परीक्षण के बाद 21 दिनों तक होम कोरन्टीन रहने को बोला गया है,मगर घर मे जगह न होने की वजह से कुछ लोगो की मजबूरी बन गयी जिन्हें नजदीकी विद्यालय में रहना पड़ रहा,वही कुछ ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा।वोट की राजनीति में प्रधान कहते है मेरे पास कोई ऐसा बजट नही की मैं व्यवस्था करू।वही कोरन्टीन हुए लोगो ने बताया कि स्कूल में बिजली,पानी,चारपाई की कोई भी व्यवस्था नही है जिससे कई लोग यह से भाग गए।वही उपजिलाधिकारी बुढ़नपुर ने बताया कि जो लोग बाहर से आये है उनका थर्मल चेकअप करवा कर उन लोगो को होम कोरन्टीन में रहना है अगर कोई लक्षण दिखता है तो तत्काल सूचना दे।आशा द्वारा सभी के घरों पर फ्लायर चस्पा करे।जिन लोगो के घरों में रहने की व्यवस्था नही उन्हें संबंधित लेखपाल व ग्राम प्रधान के माध्यम से स्कूल में व्यवस्था किया जाए।वही बाहर से आये लोगो का आरोप है कि प्रधान द्वारा कोई भी व्यवस्था नही किया जा रहा जिसे हम लोगो को काफी परेशानी हो रही है।