लोकडॉउन उपरांत कुचामन स्टेशन पर अस्थाई ट्रेनों के ठहराव को स्थाई करे रेलवे

कुचामन में कुछ लम्बी दूरी की यात्री ट्रेनों का अस्थाई ठहराव हो रखा है जिनके लिए कई बार कुचामन सिटी के लोगो की तरफ से रेलवे के आला अधिकारियों को निवेदन भी पत्रोचार , ईमेल , ट्वीट के जरिये किया लेकिन आज भी लम्बी दूरी की कई ट्रेनों का अस्थाई ठहराव हो रखा है जिस पर रेलवे ध्यान नही दे रहा है । लोकडॉउन उपरांत कुचामन स्टेशन पर अस्थाई ट्रेनों के ठहराव को स्थाई करे रेलवे ये ट्रेन नम्बर 12307 - 12308 , 15631 - 15632 , 12465 -12466 है जिनका संचालन जब से हुवा तब से अस्थाई ठहराव कर रखा है इन लम्बी दूरी की ट्रेनों के स्थाई ठहराव के लिए अलग अलग प्रतिनिधिमंडल रेलवे के आला अधिकारियों से मिल चुके है लेकिन अभी तक कुचामन रेलवे स्टेशन पर इन ट्रेनों का स्थाई ठहराव नही हुवा है । जिसके चलते कई अन्य ट्रेनें जो लम्बी दूरी की इस रूट पर चल रही है उनका ठहराव नही हो रहा है । रेलवे को PRS में भी बदलाव करना चाहिए जिससे वास्तविक यात्री रेवेन्यू ओर यात्री प्रभार का पता चल सके